पीएचसी की मांग मान ली गयी, अब हड़ताल समाप्त कर देंः महाराज

News Hindi Samachar

रूद्रप्रयाग। केन्द्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जल जीवन मिशन, पी. एम. मोदी हेल्थ कार्ड योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ देने के साथ-साथ राज्य सरकार भी अनेक योजनाओं पर कार्य कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को इन सभी कार्यों को आम जन तक पहुंचाना चाहिए।
उक्त बात मंगलवार को गुप्तकाशी स्थित श्री बाबा केदार बालक छात्रावास मैं आयोजित मंडल कार्यसमिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के पर्यटन लोक निर्माण सिंचाई संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कही। उन्होंने कहा था देश में कोई भी भूखा न सोये इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चैथे चरण में 15 लाख टन से अधिक का खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया गया है। इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत कोविड काल में सभी कार्ड धारकों को तीन माह तक 2 किलो चीनी देने के साथ-साथ राज्य खाद्य योजना के तहत सभी एपीएल कार्ड धारकों को मिलने वाले 2.5 किलो चावल, 5 किलो गेहूँ को बढ़ाकर 5 किलो चावल और 10 किलो गेहूँ 3 माह तक दिया जा रहा है।
जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग त्रिजुगीनारायण में प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी एडिशनल) की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनको मैं कहना चाहता हूं कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से उन्होने इस संबंध में वार्ता की है, उन्होंने कहा है कि उनकी जो मांग है उसे मान लिया गया है। इसलिए वह अपनी भूख हड़ताल को समाप्त कर दें।
प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि प्रसाद योजना के तहत पर्यटन विभाग की ओर से अगस्तमुनि, तिलवाड़ा और रुद्रप्रयाग में नगर पंचायत की भूमि पर बनी कार पार्किंग और गुप्तकाशी व सीतापुर में जिला पंचायत की भूमि पर बनी कार पार्किंग के संचालन के टेन्डर के विषय में उन्होंने सचिव पर्यटन से इसकी जानकारी मांगी है की अनुबंध में क्या ऐसा कोई भी प्रावधान किया गया है कि नगर पंचायत और जिला पंचायतों को कार पार्किंग टेन्डर प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। बैठक में मंडल अध्यक्ष विनोद देवशाली, जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला प्रभारी दीपराज बंगारी, चंडी प्रसाद भट्ट, शैला रानी रावत, वेद प्रकाश सेमवाल, दिनेश बगवाड़ी, श्रीनिवास पोस्ती, ब्लाक प्रमुख श्वेता पांडे, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष कुंवरी बर्तवाल, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्तवाल, ममता नौटियाल, सुमन जमलोगी, केएस राना, जयंती कुर्मांचली, विपिन सेमवाल, किरन शुक्ला, रवि पांडे, भरत कोटवाल, रीना बिष्ट, रीना अग्रवाल एवं मंडल महामंत्री दिनेश सतकारी और प्रवीण सेमवाल आदि उपस्थित थे।

Next Post

उत्तराखंड क्रांति दल पूरे दमखम के साथ लड़ेगा विधानसभा चुनाव

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल पूरे दमखम के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा। राज्य के बने इन 21 वर्षों में राज्य की अवधारणा के अनुरूप विकास नही हुआ। उक्रांद राज्य की विकास का मॉडल को लेकर जनता की […]

You May Like