प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस पर भारतवासियों को किया संबोधित

News Hindi Samachar

दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में हैं. ये 9 साल में उनका अमेरिका में पहला राजकीय दौरा है. भारत के लिहाज से कई मामलों में ये दौरा खास साबित होने वाला है. इस दौरान अहम रक्षा डील भी होने वाली है. पीएम मोदी जैसे ही न्यूयॉर्क में लैंड हुए वैसे ही वहां मौजूद लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे. पीएम बुधवार को UN मुख्यालय में होने वाले योग दिवस के विशेष कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे. इससे पहले उन्होंने योग दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर भारतीयों को संबोधित किया

बता दें कि प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे में कई अहम समझौते होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि ये भारत को सुपरपावर बनाने वाली अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील होगी. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन 31 MQ-9B की खरीद को मंजूरी दी है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस तीन अरब डॉलर की डील का ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा इस दौरे में GE F414 इंजन का निर्माण भारत में ही होने पर मुहर लग जाएगी. ऐसा होता है तो फिर भारत में ही जेट इंजन बनाए जा सकेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी के इस दौरे में स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहनों के साझा उत्पादन का समझौता भी हो सकता है. स्ट्राइक को दुनिया की सबसे ताकतवर बख्तरबंद गाड़ियां माना जाता है.

Next Post

देहरादून के प्रेमनगर में विवाहित महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने फांसी लगा ली। महिला के पति मंजीत कपड़ों का व्यापार करते हैं। वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे किसी काम से घर से बाहर गए थे। इसके बाद सुबह करीब साढ़े आठ बजे महिला की देवरानी वहां पहुंची तो देखा कि बेडरूम […]

You May Like