प्रधानमंत्री मोदी ने सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर दीं शुभकामनाएं 

News Hindi Samachar
नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस के मौके पर बल की सराहना करते हुए कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र में उसकी भूमिका अहम है। भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक सीआईएसएफ की स्थापना 1969 में की गई थी। सीआईएसएफ को महत्वपूर्ण सरकारी और औद्योगिक भवनों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, स्थापना दिवस पर सभी सीआईएसएफ कर्मियों को शुभकामनाएं। हमारे सुरक्षा तंत्र में सीआईएसएफ की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे (सीआईएसएफ कर्मी) महत्वपूर्ण और रणनीतिक बुनियादी ढांचे सहित प्रमुख स्थानों पर चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, बल अपनी कड़ी मेहनत और पेशेवर दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है।
Next Post

तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग, उप राष्ट्रपति बने हान झेंग

बीजिंग: चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया है, साथ ही प्रथम उप प्रधानमंत्री हान झेंग को देश का नया उप राष्ट्रपति चुना गया है। मतदान के परिणाम के बाद शी तीसरी बार […]

You May Like