बच्चों को स्कूल ले जा रही बस में लगी आग

News Hindi Samachar
स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला हल्द्वानी : मोटाहल्दू में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक  बस में अचानक आग लग गई। बस में अचानक धुआं देख ड्राइवर ने तत्परता दिखाकर बस को रोका और आसपास स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। इस बीच आग ने भयंकर रूप ले लिया मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी द्वारा आग बुझाया गया। तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो गई। फिलहाल बस में आग कैसे लगी इसके पुष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि प्रथम दृष्टि या शार्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है। वहीं सुबह-सुबह इस घटना की खबर मिलने के बाद ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। अभिभावकों में भी अपने बच्चों के प्रति चिंता होने लगी, लेकिन सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचा लिया गया।
Next Post

मुख्यमंत्री ने गांववासी को दी श्रद्धांजलि

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय, देहरादून पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत […]

You May Like