बच गई भूपेश बघेल की कुर्सी, राहुल गांधी ने स्वीकारा बस्तर आने का न्यौता

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। छत्तीसगढ़ में जारी सियासी घमासान फिलहाल कम हो गया। राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। आपको बता दें कि पिछले चार दिनों में भूपेश बघेल की राहुल गांधी से यह दूसरी मुलाकात की। माना जा रहा है कि भूपेश बघेल एक बार फिर से राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को मना लिया है और अब वह राज्य की सत्ता पर काबिज रहेंगे और अपना कार्यकाल भी पूरा करेंगे। हालांकि आगामी विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।

भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से दूसरी मुलाकात में अपने दिल की बात कह दी है और माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ का विवाद भी इसी के साथ समाप्त हो गया। लेकिन टीएस सिंह देव की आगे की क्या रणनीति रहती है, इस पर अभी कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है।

बता दें कि भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को बस्तर का दौरा करने का निमंत्रण दिया था, जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे।

राहुल गांधी के आवास पर करीब साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पीएल पुनिया मौजूद थे।इस बैठक के बाद भूपेश बघेल ने बताया कि सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में भी चर्चा हुई। मैंने अपने नेता से दिल की बात कह दी।

नेतृत्व परिवर्तन से जुड़े सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि जब प्रभारी ने बात कह दी, उसके बाद कुछ बाकी नहीं रह जाता है। मुख्यमंत्री आलाकमान ने बनाया है। जब तक आलाकमान चाहेगा तब तक रहूंगा।

गौरतलब है कि भूपेश बघेल के समर्थक करीब 60 विधायकों एवं पूर्व विधायकों ने कांग्रेस मुख्यालय में केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इन विधायकों ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाए रखने की पैरवी की। टीएस सिंह देव के साथ चल रही तनातनी के बीच इसे भूपेश बघेल के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

इसी के साथ माना जा रहा है कि साल 2018 में तय किया गया ढाई-ढाई साल वाला फॉर्मूला फेल हो गया है और अब भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जबकि जानकारी मिल रही थी कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में टीएस सिंह देव को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

Next Post

पैरालिंपिक: सेमीफाइनल में भाविना पटेल ने दुनिया की तीसरी रेंक की खिलाड़ी को हराया, गोल्ड जीतने के लिए तैयार खेल

नयी दिल्ली। पैडलर भावना पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और विश्व की तीसरी नंबर की रेंक पर रहने वाली टेबल टेनिस की खिलाड़ी झांग मियाओ को हराकर महिला एकल वर्ग 4 के स्वर्ण पदक मैच में प्रवेश किया। पैडलर भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक में […]

You May Like