भाजयुमो की आभार रैली का यूथ कांग्रेस ने किया विरोध

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन का यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज तिकोनिया चौराहे के पास विरोध किया है। यूथ कांग्रेस को कार्यकर्ता मुख्यमंत्री धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम का विरोध करने को लेकर सुबह से तैयारी में थे। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तिकोनिया चौराहे पर ही गिरफ्तार कर लिया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, उपाध्यक्ष हेमंत साहू, और उनके साथ मौजूद तमाम यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रही है , एक कानून बनाकर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है, असल मुद्दों से ध्यान भटकाने को ऐसी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, और सरकारी मशीनरी के साथ पैसे का गलत उपयोग किया जा रहा है।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने आभार रैली में की शिरकत

हल्द्वानी : हल्द्वानी में आयोजित रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने जो नकल विरोधी कानून लाया है उसकी कॉपी महाराष्ट्र सरकार ने मांगी है। गुजरात सरकार इसे लागू करने जा रही है और धीरे-धारे सभी प्रदेश इसे लागू करने वाले हैं, लेकिन विपक्ष को लगता है कि सरकार पर झूठे […]

You May Like