मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम 12 जनवरी को

News Hindi Samachar

अल्मोड़ा:  खण्ड विकास अधिकारी लमगड़ा ललित महावर ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे के निर्देशानुसार विकासखण्ड लमगड़ा के न्याय पंचायत जलना में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम का आयोजन दिनाॅंक 12 जनवरी, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से सांय 3ः00 बजे तक राजकीय बालिका इण्टर कालेज जलना में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी जायेगी तथा विकास खण्ड स्तर पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं यथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग से संचालित समस्त पेंशन, बीज वितरण आदि कार्यक्रम किये जायेंगे।

Next Post

सिडकुल में निर्माण कार्यों में हुए घपले की जांच में विलंब पर डीआईजी ने नाराजगी जताई

देहरादून:  राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडकुल) में निर्माण कार्यों में हुए घपले की जांच में विलंब होने पर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) गढ़वाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग ने नाराजगी जताई है। डीआइजी ने सभी जिलों में जांच पूरी करने के लिए समयसीमा निर्धारित कर दी है। तय की गई अवधि […]

You May Like