मुख्यमंत्री धामी ने किया ललित शौर्य की पुस्तकों का विमोचन

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सीएम आवास कैम्प कार्यालय में युवा साहित्यकार ललित शौर्य की पुस्तकों ’गंगा के प्रहरी’ एवं ’स्वच्छता ही सेवा’ का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने पुस्तकों को नदी संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिए लाभदायी बताते हुए कहा कि गंगा के प्रहरी पुस्तक में कहानियों के माध्यम से नदियों के बारे में जानकारी के साथ नदियों की स्वच्छता के बारे में बताया गया है। वहीं ’स्वच्छता ही सेवा’ पुस्तक में स्वच्छता से सम्बंधित कहानियां स्वच्छता के साथ स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में मददगार होगी। इस अवसर पर विपिन, डां. अनिल शर्मा, रजनीश कौंसवाल, आदि उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी के साथ अजेंद्र अजय ने की भेट

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुलाकात की| इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बदरीनाथ- केदारनाथ धाम यात्रा के अब तक के अपडेट दिए | इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालु व तीर्थयात्री हमारे अतिथि हैं। […]

You May Like