मुख्यमंत्री धामी ने थानों रोड में बने एप्रोच पुल का किया निरीक्षण

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार शाम रायपुर क्षेत्र बारिश से टूटी थानों रोड में बने पुल एप्रोच रोड पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री से स्थानीय लोगों ने समस्याओं को बताया कि यह पुल शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण टूट गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मार्ग के बंद होने से एयरपोर्ट को जाने वाले लोगों को और स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही, स्कूली बच्चों को भी दिक्कत हो रही थी। मुख्यमंत्री आपदा के दौरान जब निरीक्षण करने पहुंचे थे तो इस दौरान अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवागमन के लिए पुल बनाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने 25 अगस्त काे अधिकारियों को समय दिया था लेकिन यह पुल 24 अगस्त को ही बनकर तैयार हो गया था। इस पुल के बनने से यहां के स्थानीय लोगों और एयरपोर्ट जाने वाले आम नागरिकों को भी फायदा होगा। हालांकि स्थाई निर्माण हुआ है लेकिन शीघ्र ही स्थाई निर्माण कार्य भी किया जाएगा।
Next Post

जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र की बिजली कटी, बढ़ा रेडिएशन का खतरा

निकोपोल: यूक्रेन पर रूस के हमलों से जापोरिज्जिया स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग के चलते वहां के आखिरी ट्रांसमिशन लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली कट गई है। यह जानकारी यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संचालक ने ‘एनर्जोएटम’ ने दी। परमाणु संयंत्र की बिजली जाना चिंता […]

You May Like