लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के आरोप में एक गिरफ्तार

News Hindi Samachar

लंदन: खालिस्तान समर्थकों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने और इमारत से भारतीय ध्वज को हटाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बीबीसी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भीड़ को पीले रंग का खालिस्तान बैनर लहराते हुए दिखाया गया है और एक व्यक्ति इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से भारतीय ध्वज को हटाता है। हिंसक विरोध प्रदर्शन में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। मामले की जांच शुरू की गई है।

पीए समाचार एजेंसी ने कहा कि भीड़ के सदस्यों को एक सिख अलगाववादी आंदोलन के समर्थक माना जा रहा है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लंदन के मेयर सादिक खान ने एक ट्वीट में कहा, मैं भारतीय उच्चायोग में हुई अव्यवस्था और तोड़-फोड़ की निंदा करता हूं। इस तरह के व्यवहार के लिए हमारे शहर में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस घटना को अपमानजनक और अस्वीकार्य बताया।

आईएएनएस

Next Post

उत्तराखंड में मौसम अगले 4 दिन ऐसा रहेगा, अलर्ट जारी

देहरादून: बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। पहाड़ो पर जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा कुमाऊं मंडल के जनपदों के कुछ […]

You May Like