विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

News Hindi Samachar
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को पता चला है कि महिला के पति ने उसके गहनें गिरवी रख दिए थे। इस कारण वह काफी गुस्से में थी। अब पुलिस महिला के परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार कर रही है। नवोदय नगर में पिछले कुछ वर्षों से अल्मोड़ा का रहने वाला राजेंद्र अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रभा के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसके पति ने उसके कुछ गहने गिरवी रख दिए थे। चर्चा यह भी है की जुए की लत के चलते मृतका के पति ने जेवर गिरवी रखे थे। इससे प्रभा काफी परेशान थी। गुरुवार सुबह प्रभा ने घर में पंखे से लटक मौत को गले लगा लिया।
Next Post

बीसीसीआई का ऐतिहासिक फैसला, पुरूष और महिला क्रिकेटरों को एक समान मैच शुल्क

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गुरुवार को भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए समान मैच शुल्क देने की घोषणा की। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा की। शाह ने […]

You May Like