शिवपुरी टनल में फंसे L&T कम्पनी के 114 इंजीनियरों व मजदूरों को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू

News Hindi Samachar

टिहरी: प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसी बीच टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारी बारिश के चलते सोमवार को टिहरी में शिवपुरी टनल के अंदर अचानक पानी भर गया। इस दौरान वहां काम कर रहे 114 इंजीनियर व मजदूर अंदर ही फंस गए। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एल एंड टी कंपनी शिवपुरी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने चौकी प्रभारी शिवपुरी को सूचना दी कि उनकी कंपनी के एडिट-2 की टनल में काम करने वाले मजदूर व इंजीनियर टनल के करीब 300 मीटर अंदर फंस गए हैं। टनल में करीब चार फीट पानी भर गया है। इसके बाद थाना प्रभारी अपने फोर्स और जल पुलिस के साथ पोकलैंड मशीन व आपदा उपकरणों के मौके पर पंहुचे।

पानी लगातार पानी बढ़ता जा रहा था तथा टनल के बाहर मलबा आने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी जिस पर पोकलैंड मशीन द्वारा मलबा हटवाकर पानी को बाहर निकाला गया व रस्सा तथा अन्य आपदा उपकरणों से टनल मैं जाकर वहां काम करने वाले 114 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया।

Next Post

शिक्षकों की यात्रा अवकाश की वर्षों पुरानी मांग स्वीकृत

देहरादून: सूबे के विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों एवं कर्मचारी संगठनों की यात्रा अवकाश की वर्षों पुरानी मांग स्वीकृत कर दी गई है। इस संबंध में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने कार्यालय आदेश जारी कर दिया है। जिसमें शिक्षकों एवं कार्मिकों को पूर्व की भांति वर्ष में एक बार यात्रा […]

You May Like