सभी देश विरोधी ताकतें जो देश का भला नहीं चाहतीं, वे आम के खिलाफ हैं : केजरीवाल

News Hindi Samachar
नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी (AAP)को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज खुशी के मौके पर मनीष जी और जैन साहब की याद आ रही है अगर वे होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते, वे संघर्ष कर रहे हैं। इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें मिल कर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी देश विरोधी ताकतें जो देश का भला नहीं चाहतीं, वे आम आदमी पार्टी के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने 10 साल की छोटी सी अवधि में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया। साथ ही कहा कि ‘आप’ की विचारधारा के तीन स्तंभ…ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता हैं।
Next Post

भारत चाहता है कि डब्ल्यूटीओ और प्रगतिशील बने, भिन्न राय को महत्व दे : सीतारमण 

वॉशिंगटन:  भारत की ऐसी आकांक्षा है कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) और प्रगतिशील बने तथा भिन्न राय रखने वाले देशों को भी महत्व दे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि जो देश अलग राय रखते हैं, डब्ल्यूटीओ को उन्हें अपनी बात रखने के पूरे मौके देना […]

You May Like