सीडीओ ने कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण किया

News Hindi Samachar

देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस दौरान डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों की जानकारी प्राप्त की वार्ड में 2 डेंगू रोगी भर्ती थे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों की निक्कू पिक्कू वार्ड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निक्कू पिक्कू वार्ड में 9 बालक-बालिका उपचाररत थे जो भी हेपिटाइटिस, टाईफाइड आदि का उपचार करा रहे थे।

Next Post

हरेला पर्व 17 को मनेगा, सरकारी छुट्टी 16 जुलाई की

नैनीताल: प्रदेश में लोकपर्व दो-दो दिन मनाने की परंपरा चल पड़ी है। इससे विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। अब हरेला पर्व को लेकर असमंजस पैदा हो गया है। शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका में हरेले की सरकारी छुट्टी 16 जुलाई को दी गई है जबकि, पंडितों-आचार्यों के अनुसार […]

You May Like