हरिद्वार में संपन्न हुआ मुख्‍यमंत्री धामी के बेटे का यज्ञोपवीत संस्‍कार

News Hindi Samachar
हरिद्वार : हरिद्वार स्थित कुशा घाट पर मुख्‍यमंत्री धामी के बड़े बेटे दिवाकर का यज्ञोपवीत संस्‍कार एक सूक्ष्म कार्यक्रम में पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। आयोजन में मुख्‍यमंत्री धामी अपनी धर्मपत्नी गीता धामी सहित परिवार के लोग मौजूद रहे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने अपने तीर्थ पुरोहित के पास अपनी बही वंशावली में नाम भी लिखवाया। सनातन धर्म में 16 संस्कारों में यज्ञोपवीत संस्कार विशेष महत्व रखता है। इसे उपनयन संस्कार भी कहते हैं। हिंदू धर्म में जनेऊ धारण करने के बाद व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन के कार्यों को भी जनेऊ नियमों को ध्यान में रखते हुए ही कार्य करना होता है। सनातन धर्म में आज भी बिना जनेऊ संस्कार के विवाह या शुभ कार्य पूर्ण नहीं माना जाता है।
Next Post

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्थायी समिति की 15वीं बैठक में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर

देहरादून: उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में शनिवार को देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव डॉ. संधु ने कहा कि केन्द्र व राज्यों के मध्य आपसी समन्वय, आर्थिक और सामाजिक […]

You May Like