हॉलीवुड दिग्गज स्टार एंजेला लैंसबरी का निधन

News Hindi Samachar
 हॉलीवुड दिग्गज स्टार एंजेला लैंसबरी का निधन हो गया है। ‘मर्डर, शी रोट’ में अपने किरदार राइटर-जासूस बनकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं एंजेला लैंसबरी का 11 अक्टूबर 2022 यानी कि मंगलवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे डेम एंजेला लैंसबरी ने बताया कि उनका निधन उस वक्त हुआ जब वो अपने घर लॉस एंजेलिस में सो रही थीं।
ब्रिटिश में जन्मी एंजेला पिछले 60 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रही थीं। उन्होंने टेलीविजन पर अलग-अलग किरदार निभाए हैं। एंजेला लैंसबरी को टीवी और स्टेज पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए पांच बार टोनी अवॉर्ड दिया जा चुका है। उनके परिवार की ओर से जो जानकारी मिली उसमे बताया गया है कि एक्ट्रेस के तीन बच्चों एंथनी, डिएड्रे और डेविड के अलावा उनके तीन पोते पीटर, कैथरीन और इयान हैं। बता दें कि एंजेला लैंसबरी का अंतिम संस्कार उनके पति पीटर शॉ द्वारा किया जाएगा।
Next Post

हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर हुआ भूस्खलन, पीआरडी जवान घायल

हल्द्वानी: हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग-दो गांव के पास बुधवार को भारी बारिश के चलते एक पहाड़ी खिसक गई, जिसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हो गया। यह पीआरडी जवान बताया गया है। मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया। चौकी प्रभारी ज्योलीकोट नरेन्द्र कुमार के अनुसार आज सुबह के समय हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय […]

You May Like