तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए 120 और आगनबाड़ी कार्यकत्री के 62 आवेदन मिले

News Hindi Samachar
देहरादून: प्रदेश में तीलू रौतेली पुरस्कार को लेकर कुल 120 और आंगनबाड़ी पुरस्कार को लेकर 62 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। उत्तराखंड में हर साल 8 अगस्त को उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इसको लेकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हर साल महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार का वितरण किया जाता है। उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि विगत कई सालों से इस आयोजन के जरिये प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में निवासरत उन महिलाओं का सम्मान किया जाता है जिन्होंने की अपने-अपने क्षेत्र में कुछ उल्लेखनीय काम किया हो। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 8 अगस्त को तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार का वितरण किया जाना है जिसको लेकर विभाग के जरिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लोगों से आमंत्रित किए गए थे। अल्मोड़ा से 14, बागेश्वर से 11,चम्पावत से 10, चमोली से 4, देहरादून से 15, हरिद्वार से 9,नैनीताल से 16,पौड़ी से 4, पिथौरागढ़ से 17, रुद्रप्रयाग से 2, टिहरी गढ़वाल से 01,उधमसिंह नगर से 11,उत्तरकाशी से 6 सहित कुल 120 आवेदन आए हैं। अल्मोड़ा से 03, बागेश्वर से 06, चम्पावत से 03, चमोली से 02, देहरादून से 06, हरिद्वार से 04, नैनीताल से 04,पौड़ी से 08, पिथौरागढ़ से 04,रुद्रप्रयाग से 02,टिहरी गढ़वाल से 07,उधमसिंह नगर से 07, उत्तरकाशी से 6। इस तरह से कुल 62 आवेदन मिले हैं।
Next Post

पांच से पन्द्रह अगस्त तक ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश मुफ्त

नई दिल्ली: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 5 अगस्त से 15 अगस्त तक ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बुधवार को सभी क्षेत्रीय निदेशकों को निर्देश जारी किया। इस निर्देश के बाद 5 से 15 अगस्त तक […]

You May Like