चकराता- मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैरापिट तोड़ते हुए खाई में गिरी कार, घायलों की हालत गंभीर, एक की मौत 

News Hindi Samachar

तीन युवक और दो युवतियां थी कार में सवार 

घायलों को ले जाया गया सीएचसी चकराता

देहरादून। दिसंबर माह के खत्म होने व नया साल शुरु होने से पहले उत्तराखंड में हादसे लगातार देखने को मिल रहे है। आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा देखने को मिल रहा है। आज चकराता की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पैरापिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन युवक और दो युवतियां सवार थे। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बाकी चार गंभीर घायल हैं।

आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकलकर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी चकराता भिजवाया। सभी घायलों की हालत गंभीर है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। बताया कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी। बताया कि सभी कार सवार देहरादून के रहने वाले हैं। सुबह 3:00 बजे देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए निकले थे।

घायलों और मृतक के नाम 

1. आकाश रावत पुत्र कुमार सिंह रावत, निवासी चंबा टिहरी (लक्ष्मीनगर, दिल्ली)

2. ऋषभ पुत्र राजेंद्र सिंह, चंबा, टिहरी (इंदिरापुरम, दिल्ली)

3. सपना पुत्री उदय सिंह, विजय कैंप रोड, रायवाला

4. वैशाली पुत्री प्रीतम सिंह, निवासी लक्ष्मी वाला लालतप्पड़

मृतक 

-करण रावत पुत्र प्रीतम सिंह रावत, निवासी चंबा, टिहरी

Leave a Reply

Next Post

'दे दे प्यार दे 2' को मिली नई रिलीज तारीख, अगले साल 14 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

साल 2019 में आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल आ रहा है। यह फिल्म अगले साल मई में रिलीज होनी थी। मगर, इसकी रिलीज डेट अचानक टल गई। फिर कहा गया कि यह फिल्म सितंबर में आएगी। मगर, आज मेकर्स की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी में […]

You May Like