भाजपा के स्थापना दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम

Joshna Aswal

-विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर प्रेमचंद अग्रवाल का चार साल का कार्यकाल   पूरा होने के चलते किया जाएगा सम्मान 

 -मुख्यमंत्री सहित प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष आदि होंगे शामिल 

ऋषिकेश:  भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को रायवाला क्षेत्र में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर भी उनका सम्मान भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अलावा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष आदि शामिल होंगे।

रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बीजेपी मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से जुड़ी तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। आयोजन स्थल के तौर पर रायवाला स्टेट एक रिसोर्ट को चुना गया है।

दावा किया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र से करीब 12000 कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर चार साल का कार्यकाल पूरा होने के चलते कार्यक्रम में उनका सम्मान किया जाएगा।

बीजेपी महामंत्री सुरेश कंडवाल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है।

Next Post

महाकुंभ भव्यता गुब्बारे के ब्लास्ट होने से तीन छात्र घायल

हरिद्वार:  महाकुंभ में देर रात  एक बड़ा हादसा होने की खबर है ।ऋषिकुल विद्यापीठ में महाकुंभ की भव्यता को दर्शाने के लिए लगाया गया गुब्बारा अचानक ब्लास्ट हो गया। जिससे तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों कोआनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर […]

You May Like