अपर मेलाधिकारियों ने किया जनरल हाॅस्पिटल का स्थलीय निरीक्षण

News Hindi Samachar

हरिद्वार। अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र एवं श्री रामजी शरण शर्मा ने आज पावनधाम आश्रम के निकट तैयार हो रहे 150 बेड के जनरल हाॅस्पिटल का कुम्भ की व्यवस्थाओं की तैयारियों की दृष्टि से स्थलीय निरीक्षण किया।
अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र एवं श्री रामजी शरण शर्मा ने तैयार हो रहे पूरे हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पी0डब्ल्यू0डी0 के अधिकारियों ने हाॅस्पिटल का पूरा साइड प्लान अपर मेलाधिकारियों को दिखाया तथा साइड प्लान के अनुसार कहां पर ओ0पी0डी0 की व्यवस्था होगी, कहां पर वी0आई0पी0 लाॅन्ज होगा, कहां कैण्टीन होगी, कितनी चौड़ी रोड होगी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
अपर मेलाधिकारियों ने कोविड-19 के दृष्टिगत अधिकारियों से हाथ धोने की व्यवस्था के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि पानी के नलों को हाथ से खोलना पड़ेगा। इस पर अपर मेलाधिकारियों ने पी0डब्ल्यू0डी0 के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाथ धोने के लिये भारत सरकार द्वारा जारी एस0ओ0पी0 के अनुसार फुट आपरेटेड व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
अपर मेलाधिकारियों ने जनरल हाॅस्पिटल में पानी की निकासी एवं फ्लोरिंग के लिये आई मेंट का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
अपर मेलाधिकारियों ने जब पी0डब्ल्यू0डी0 के अधिकारियों से जनरल हाॅस्पिटल का काम कब तक पूरा हो जायेगा, के सम्बन्ध में पूछा, तो अधिकारियों ने कहा कि 15 फरवरी तक हम इसे हैण्डओवर कर देंगे। अपर मेलाधिकारियों ने इस अवसर पर जानकारी दी कि जनरल हाॅस्पिटल के अलावा 20 बेड के पांच हाॅस्पिटल स्वीकृत हैं तथा 20 बेड के ही छह हाॅस्पिटल और 10 बेड के 12 हाॅस्पिटल बनने प्रस्तावित हैं। इनके अतिरिक्त जगजीतपुर में 2000 बेड का एक कोविड हाॅस्पिटल बनना है।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के श्री एस0के0 गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता, श्री विजय कुमार मोघा, ए0ई0 सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Next Post

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी. रविशंकर ने झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा अंतर्गत किये गये विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक विधायक श्री देशराज कर्णवाल की उपस्थिति में की। डीएम ने निर्माण विभागो से कार्योे को तेजी से करने के निर्देश दिये। अधिकांश कार्य विभागों द्वारा फरवरी […]

You May Like