अंकिता भंडारी हत्याकांड: SIT की जांच जारी, कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: अंकिता मर्डर केस में हत्याकांड की तफ्तीश के लिए गठित एसआईटी ने जांच को काफी हद तक पूर कर लिया है। वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस से लेकर हर पहलुओं पर जांच जारी है। डीआईजी पी. रेणुका का कहना है कि प्रकरण की जांच-पड़ताल अंतिम चरण में है।

जल्द ही इस मामले की चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी। दावा है कि रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से रहने की व्यवस्था थी। इसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल फैसिलिटी दी जाती थी। रविवार को एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने हत्याकांड में तफ्तीश को लेकर खुलकर बात की।

उन्होंने लक्ष्मणझूला थाने में बताया कि एसआईटी की जांच काफी आगे बढ़ चुकी है। हत्या के मसकद और कैसे-कैसे घटनाक्रम हुआ, इस पर टीम ने काफी काम किया है। रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी वर्कर से पूछताछ हुई है। बयान दर्ज करने के साथ उनके पास मौजूद साक्ष्यों को भी टीम ने कब्जे में लिया है।

डीआईजी ने बताया कि रिजॉर्ट में ज्यादा मारपीट नहीं हुई, लेकिन वहां कुछ घटना जरूर हुई है। यह भी उसी रात का हिस्सा है, जिस रात को कत्ल हुआ। जांच में यह सामने आया है कि रिजॉर्ट में रूम है और उसमें वीआईपी स्यूट भी हैं। आरोपी का मोबाइल पहले ही बरामद कर लिया गया था।

एक-दो मोबाइल और हैं, जिनकी तलाश जा रही है। इसकी जानकारी एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी ने दी है। बताया कि पटवारी वैभव प्रताप सिंह से पूछताछ कर ली गई है। कुछ मुख्य गवाह हैं, जोकि सीधे तौर पर इस वारदात से जुड़े हैं।

Next Post

हतेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मां व बेटे की मौत

देहरादून: हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर छिद्दरवाला के समीप एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मां और पुत्र की मौत हो गई। मां विदेश जा रहे अपने बेटे को छोड़ने के लिए सड़क पर आई थी। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक […]

You May Like