हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत आज करेंगे नामांकन 

News Hindi Samachar

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की से भरेंगे ऑनलाइन नामांकन पत्र 

23 मार्च को ऑफलाइन भी दाखिल करेंगे नामांकन पत्र 

देहरादून। हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत आज नामांकन करेंगे, बता दें कि पूर्व सीएम ऑनलाइन नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने दो दिन पूर्व राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि तय कर दी थी। तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार यानि आज अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं हरिद्वार प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की से ऑनलाइन नामांकन पत्र भरेंगे, और फिर 23 मार्च को वह ऑफलाइन भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई है। पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था। गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। साथ ही पांचों सीटों पर 43 नामांकन पत्र लिए गए। अब तक दो दिनों मे कुल 86 नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं।

 

Next Post

मनोज बाजपेयी की भैया जी का टीजर जारी, बोले- अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म भईया जी का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में मनोज बाजपेयी का लुक और रोल दोनों ही आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा। फिल्म भईया जी का टीजर देखकर आपको ऐसा लगेगा कि ये किसी बदले की कहानी है और […]

You May Like