मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन 

News Hindi Samachar

मुख्यमंत्री धामी भी रहे मौजूद

हरिद्वार। उपचुनाव के लिए मंगलौर विधानसभा सीट और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी भी पहुंचे। वहीं बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पदाधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन किया। नामांकन के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर भर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

मंगलौर सीट पर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने हरिद्वार स्थित रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। सीएम भी इस दौरान मौजूद रहे।  मुख्यमंत्री इसके बाद वह वह गोपेश्वर पहुंचे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गोपेश्वर में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।

Next Post

महाराज ने दी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व, लोक निर्माण, एवं सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने देश एवं प्रदेशवासियों को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए हम सभी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का […]

You May Like