माँ नंदा देवी के भित्ति चित्र के ऊपर भाजपा नेताओं के बैनर पाटने पर आरटीआई क्लब संगठन सचिव ने जताया अपराध, बताया अपमान

News Hindi Samachar

देहरादून। राज्य सरकार उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा लेकर कार्य कर रही है।वंही पार्टी के नुमाइंदे सरकार की फजीहत कराने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।पार्टी के नेताओं ने अपने प्रचार के लिए माँ नंदा देवी के भित्ति चित्र को भी नही छोड़ा ।

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री आवास से दिलाराम मार्ग चौराहे पर एमडीडीए द्वारा दीवार पर माँ नंदा देवी का भित्ति चित्र बनाया गया है । भित्ति चित्र के ऊपर कई बार नेताओं द्वारा अपने बैनर फ्लैक्स लगाए जाते रहे हैं जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार और एमडीडीए से की गई। एमडीडीए ने नोटिस चस्पा कर अपनी इति श्री कर दी है।सबसे आश्चर्य की बात है कि उक्त मार्ग पर मुख्यमंत्री ,शासन प्रशासन का आवागमन होने के बाद भी किसी को इसकी भनक नहीं लग पा रही है।

संगठन सचिव आरटीआई क्लब उत्तराखंड, संस्थापक सार्थक फाउंडेशन सुरेन्द्र सिह थापा ने कहा कि  नेता/नेत्री ।मॉ नन्दा देवी से बड़े है जो हर बार माँ नंदा देवी की भित्ति चित्र पर अपना फ़ोटो लगा देते है और किसी को इस पर एतराज भी  नही होता है उन्होंने कहा मैंने  इस विषय पर साक्ष्यो सहित कई बार विरोध किया  मगर किसी के भी कान में जूं तक नही रेंगी। उन्होंने कहा  लोगो की शिकायत करने पर एमडीडीए ने नोटिस तो लगाया है मगर वो भी नोटिस लगाकर शांत बैठा गया है ।

उन्होंने मीडिया और लोगों से अपील की कि आप इस विषय को मुख्य रूप से उठाये ताकि भविष्य में कोई भी नेता/नेत्री माँ नन्दा देवी का इस तरह से अपमान ना कर सके ।

Next Post

पंजाब में चन्नी सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, कांग्रेस के 15 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

#कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय आलाकमान के साथ मैराथन बैठकें करने के बाद, पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने नए मंत्रिमंडल के लिए 15 सदस्यों के नामों को अंतिम रूप दिया, जिन्होंने पंजाब के मंत्री के तौर पर शपथ ली है। चंड़ीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी […]

You May Like