कार अलकनंदा नदी में गिरी, दो की मौत

गोपेश्वर: बदरीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी के पास रडांग बैंड पर एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस कार में दो महिला और एक पुरुष सवार थे। इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह जानकारी एसडीआरएफ पांडुकेश्वर के आरक्षी मंगल सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ को मंगलवार सुबह चौकी लामबगड़ से इस हादसे की सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची। बचाव अभियान के दौरान कार के कुछ पार्ट्स और दो शव दिखाई दिए। मृतकों में उत्तर प्रदेश की मोना (27) और पौड़ी के अरुण कुमार (33) शामिल हैं। प्रेमलता की तलाश की जा रही है। उसके कार में ही फंसे होने की आशंका है । प्रेमलता की तलाश की जा रही है।

Next Post

चीन में चाबा तूफान की चपेट में आई क्रेन समुद्र में डूबी, अब तक 12 शव बरामद

बीजिंग:चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में चाबा तूफान की चपेट में आने से समुद्र के अपतटीय क्षेत्र में डूबी क्रेन में सवार लोगों की तलाश जारी है। सोमवार तक 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। इस क्रेन में 27 लोग सवार थे। प्रांतीय समुद्री तलाशी एवं बचाव केंद्र ने […]

You May Like