कार खाई में गिरी, दो लोग घायल

देहरादून: मसूरी मॉडर्न स्कूल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे कार में सवार दो लोग घायल हो गए। मसूरी कंपनी गार्डन से डंसर्विक कोर्ट की ओर जा रही कार चढ़ाई पर ब्रेक ना लगने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार आशीष कुमार साहू पुत्र राम नारायण साहू (34) निवासी ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी छतरपुर मध्य प्रदेश और रवीना सोलंकी पुत्री सुभाष सोलंकी (32) निवासी पालम कॉलोनी साउथ वेस्ट दिल्ली मामूली रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।
Next Post

डंपिंग जोन बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने नगर निगम ने किया प्रदर्शन

ऋषिकेश: नगर निगम, ऋषिकेश का गुमानीवाला में बनाए जाने वाले डंपिंग जोन के विरोध में जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रकट कर नगर निगम में प्रदर्शन किया और महापौर को एक ज्ञापन सौंपा। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में दिए गए नगर निगम […]

You May Like