देहरादून से आने-जाने वाली 16 ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन

News Hindi Samachar
देहरादून: पूरे देश की तरह उत्तराखंड में भी रेलवे समय सारिणी में परिवर्तन हुआ है। इस संदर्भ में रेलवे देहरादून के कार्यवाहक अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि देहरादून से आवागमन करने वाली 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया है कि समय सारिणी के अनुसार ही बुकिंग तथा स्टेशन पर पहुंचें। कार्यवाहक अधीक्षक ने बताया कि इन ट्रेनों में 15006 जो देहरादून से गोरखपुर जाती है जिसका समय 15:20 बजे था अब उसे 15:15 बजे कर दिया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12091 देहरादून से काठगोदाम का समय 15:45 के स्थाने पर 15:55 बजे हो गया है। ट्रेन संख्या 12018 जो देहरादून से नई दिल्ली जाती है वह 17 बजे के स्थान 16:55बजे रवाना होगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 14266 जो देहरादून से मुुंबई जाती है अब 18:15 के स्थान पर 18:30 बजे रवाना होगी। इसी तरह 14042 जो देहरादून से दिल्ली को जाती है वह 21:20 बजे के स्थान पर 21:25 बजे रवाना होगी जबकि ट्रेन संख्या 12328 जो देहरादून से हावड़ा जाती है 22:10 के स्थान पर 5 मिनट पहले 22:05 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12370 जो देहरादून से हावड़ा के लिए चलती है वह भी 5 मिनट पहले यानि 22:10 के स्थान पर 22:5 पर रवाना होगी। ट्रेन संख्या 12402 जो देहरादून से कोटा के लिए चलती है 5 मिनट पहले रवाना होगी। यह ट्रेन 22:50 के स्थान पर 22:45 पर जाएगी। इसी प्रकार कोटा से देहरादून आने वाली टे्रन 5 मिनट देरी से आएगी। इसका पहुंचने का समय 5:40 है जो अब 5:45 हो जाएगा वाराणसी देहरादून आती है वह 6:30 के स्थान पर 6:25 पर पहुंच जाएगी। ट्रेन संख्या 15001 जो मुजफ्फरपुर से देहरादून आती पांच मिनट देरी से आएगी। इसका पहुंचने का समय पहले 14 बजे थे जो 14:05 कर दिया गया है। गोरखपुर से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या में 15005 भी पांच मिनट देरी से आएगी। इसका भी समय 14 बजे के स्थान पर 14:5 मिनट हो गया है। ट्रेन संख्या 12327 जो हावड़ा से देहरादून आती है पांच मिनट देरी से आएगी। इस ट्रेन के देहरादून पहुंचने का था जो अब 18:10 हो गया है। हावड़ा से ही जो सप्ताह में 5 दिन चलती है ट्रेन संख्या 12369 भी 5 मिनट देरी से आएगी। यह ट्रेन भी 18:5 के स्थान पर 18:10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से देहरादून आने वाली दैनिक ट्रेन 12055 21:10 के स्थान 21:15 पर देहरादून पहुंचेगी। कार्यकारी स्टेशन अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वह ट्रेनों की समय सारिणी के अनुसार ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचें ताकि उन्हें अनावश्यक अथवा विपरीत परिस्थितियों का सामना न करना पड़े और उनकी यात्रा सुगम हो।
Next Post

महिला एशिया कप 2022 : श्रीलंका ने थाईलैंड को 49 रन से हराया

सिलहट: सलामी बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा के अर्धशतक और अचिनी कुलसुरिया और सुगंधिका कुमारी के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने मंगलवार को महिला एशिया कप 2022 में थाईलैंड को 49 रन से हराकर दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही श्रीलंका तीन मैचों में दो जीत व चार […]

You May Like