जोशीमठ की निगरानी कर रहा मुख्यमंत्री धामी का विशेष प्रतिनिधिमंडल

News Hindi Samachar
चमोली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रतिनिधिमंडल जोशीमठ में राहत एवं पुनर्वास कार्य की निगरानी के लिए जमे हुए हैं। सरकार की ओर से प्रभावितों के लिए जरुरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है। उधर, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जोशीमठ में राहत कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि जो पूर्वनिर्मित झोपड़ियां बन रही हैं, उनका निरीक्षण करने पहुंचे। हमने संबंधित एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ढाक में भी जो पूर्वनिर्मित झोपड़ियां बननी हैं, उसमें भी कम समय में काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Next Post

राष्ट्रीय बालिका दिवस: प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित, मुख्यमंत्री धामी ने कही ये बात

देहरादून: सीएम धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड देहरादून स्थित नवीन बहुद्देशीय हॉल में ‘महिलाओं की खेल में सहभागिता’ विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। सीएम ने […]

You May Like