मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का चार नवम्बर को होगा शुभारंभ

News Hindi Samachar

देहरादून: राज्य स्थापना दिवस की श्रृंखला में 4 नवम्बर को मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना शुरू किया जाएगा। इसके तहत सवा लाख बहनों को 2025 तक लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

शुक्रवार को ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक जानकारी दी। इस दौरान मंत्री जोशी ने ग्राम्य विकास से जुड़ी योजनाओं का समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंत्री ने बताया कि योजना का मुख्यमंत्री के कर कमलों की ओर उसकी लॉन्चिंग की जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक, जब हमारा प्रदेश 25 साल का होगा, जो हमारे समूह की 3 लाख 67 हजार महिलाएं हैं, जो समूह के माध्यम से काम कर रही हैं, उनमें से सवा लाख बहनों को हम वर्ष 2025 तक लखपति बनाएंगे।

उस दिन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी आवास दिए जाएंगे। इसी प्रकार कौशल योजना के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मातृशक्ति को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मोदी का फोकस जहां देश की सीमा पर डटे जवानों पर है, वही किसानों की भी वह चिंता करते हैं और मातृशक्ति की भी चिंता करते हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

इस मौके पर ग्राम्य विकास सचिव डा. बीबीआरसी पुरुषोतम, अपर सचिव नितिका खंडेलवाल, अपर सचिव आनंद स्वरूप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

गुजरात: वंदे भारत ट्रेन के आगे पशु आने से इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली: वलसाड के समीप अतुल स्टेशन के पास शनिवार सुबह वंदे भारत ट्रेन के सामने गाय आने से हादसे की खबर है। जिसमें ट्रेन के आगे के हिस्से को क्षति पहुंची है। ट्रेन की मरम्मत कर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। वंदे भारत ट्रेन सुबह अहमदबाद से […]

You May Like