मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर आएंगे उत्तराखंड

News Hindi Samachar
देहरादून: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर जल्द ही उत्तराखंड आने वाले हैं। इस दौरान योगी आदित्यानाथ के उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के मसालगांव आने की संभावना है। मसाल गांव के ग्रामीणों के निमंत्रण पर योगी ने हामी भर दी है। मसाल गांव के ग्रामीणों के निमंत्रण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी जन्म स्थली मसाल गांव में चारधाम यात्राकाल के दौरान आने का ग्रामीणों को भरोसा दिया। मसाल गांव के ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल में शामिल मंदिर समिति अध्यक्ष सकलचंद राणा, ग्राम प्रधान खेमराज सिंह राणा, मंदिर समिति उपाध्यक्ष रणवीर सिंह राणा, कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह राणा ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्हें मसालगांव में निमार्णाधीन मां भगवती मंदिर के शिलान्यास करने का न्योता दिया। योगी आदित्यनाथ की हामी के बाद ग्रामीण बेहद खुश हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष सकलचंद राणा ने बताया कि केदार कांठा और केदार गंगा के तट पर स्थित ग्राम मसालगांव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 1972 में जन्म हुआ था। उनके पिताजी आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग में उस दौरान सेवारत थे तथा मसालगांव में निवास करते थे। ग्रामवासी उन्हीं के करकमलों द्वारा मां भगवती मन्दिर का शिलान्यास करवाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इसी को लेकर गांव का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी से मिलकर आया है।
Next Post

उत्तराखंड गौरव सम्मान: एनएसए अजीत डोभाल, दिवंगत सीडीएस जनरल रावत सहित अन्य को सम्मानित किया जाएगा

देहरादून : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित पांच प्रतिष्ठित लोगों को इस साल “उत्तराखंड गौरव सम्मान” के लिए चुना गया है। पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अन्य लोगों में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, दिवंगत गिरीश […]

You May Like