उत्तराखंड के प्रत्येक घर मे 2023 तक पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा:चुफाल

News Hindi Samachar

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे पेयजल, वर्षा जल संरक्षण, ग्रामीण निर्माण एवं जनगणना विभाग मंत्री बिशन सिंह चुफाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पेयजल मंत्री श्री चुफाल मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक घर मे 2023 तक पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा।एक सवाल के जवाब में कहा कि पानी के बिल जो ज्यादा आ रहे हैं कई बार शिकायत मिली अब ऐसा कदापि नही होगा।

उन्होंने कहा जितना पानी खर्च किया जायेगा उसी हिसाब से बिल उपभोक्ता को अदा करना होगा। श्री चुफाल ने कहा उत्तराखंड में पानी की समस्या जो बनी है उसे तुरंत ठीक किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं। ।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने फूल मालाओं व बुके देकर स्वागत किया । भाजपा के राहुल पुजारी, मनोज जोशी, गजाला कमाल, केलाश रौतेला,भगवत रावत,मोहन नेगी,भूपेंद्र बिष्ट, राजीव साह, उमेश गड़िया, दया किशन, कलावती असवाल, कुंदन बिष्ट , पूर्व मंडल अध्यक्ष दया बिष्ट,प्रकाश आर्य, देवेंद्र,आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

एफएओ जापान के प्रतिनिधि टोमियो शिचिरिहे ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से  की मुलाकात

देहरादून। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद गढ़ीकैंट देहरादून कार्यालय में सोमवार को श्री सतपाल महाराज,  मंत्री, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति, उत्तराखंड सरकार से खाद्य कृषि संगठन (एफएओ) जापान के प्रतिनिधि श्री टोमियो शिचिरिहे व जलागम प्रबन्ध निदेशालय उत्तराखराण्ड की निदेशक नीना ग्रिवाल ने मुलाकात की। इस अवसर […]

You May Like