सीएम धामी ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का बढ़ाया हौसला

News Hindi Samachar

मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए लक्ष्य सेन को दी बधाई 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए लक्ष्य सेन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक मैच तक पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते खेलों में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने की बात कही।

राज्य सरकार और प्रदेश की जनता आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जब किसी कार्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है।

इस अवसर पर लक्ष्य सेन की माता श्रीमती निर्मला सेन एवं पिता के.डी सेन तथा उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बी.एस मनकोटी उपस्थित थे।

Next Post

नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र में बाढ़: झीलों के फटने से थमे गांव में भारी तबाही

थमे:  सेना, नगर निगम और वैज्ञानिकों ने बताया कि नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र में थमे गांव में बाढ़ दो बर्फ की झीलों के फटने के कारण आई। इस बाढ़ ने गांव में भारी नुकसान पहुंचाया। बाढ़ ने थमे गांव के आधे से ज्यादा घरों को बर्बाद कर दिया। यह घटना […]

You May Like