सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का किया शुभारम्भ

News Hindi Samachar

 देहरादून: राजधानी देहरादून में आप आज से स्मार्ट बस में सफर कीजिए। जी हां, शहर में आज से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिलाराम चैक से स्मार्ट बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देहरादून स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहली स्मार्ट बस आईएसबीटी से राजपुर रोड के बीच चलेगी।

उन्होंने बताया कि जैसे ही अन्य बस आएंगी, उन्हें अन्य रूटों पर लगाया जाएगा।

इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह समेत योजना के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

राजधानी देहरादून में ई-बसों से सवारी, सामान्य सिटी बसों के मुकाबले जरा महंगी पड़ेगी।

राज्य परिवहन प्राधिकरण ने राजधानी में ई-बसों के लिए किराये की दरें तय कर दी हैं।

इसके तहत न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है जबकि सिटी बसों का न्यूनतम किराया सात रुपये है।

Next Post

विवाहिता ने पुल से अलकनंदा नदी में लगाई छलांग, मौत

श्रीनगर:  कीर्तिनगर बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता ने पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को नदी से बाहर निकाला, लेकिन हॉस्पिटल ले जाते समय विवाहिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले […]

You May Like