किसी भी चुनावी कैम्पेन में बिना सोशल मीडिया के प्रचार संभव नहंी है:प्रीतम सिंह

News Hindi Samachar

देहरादून।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मा. अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्थापित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित सोशल मीडिया वार रूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह नें कहा कि आज सोशल मीडिय की भागीदारी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ गई है तथा किसी भी चुनावी कैम्पेन में बिना सोशल मीडिया के प्रचार संभव नहंी है क्योंकि सोशल मीडिया प्रत्येक घर तक पहुंच गया है, भाजपा के दुष्प्रचार का सोशल मीडिया के हथियारों के माध्यम से जवाब देगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती शिल्पी अरोड़ा को प्रदेश सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है तथा हमें उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में सोशल मीडिया को मजबूती के साथ-साथ गति मिलेगी।

उन्होनें कहा आज के युग में सोशल मीडिया की किसी भी प्रचार-प्रसार में बडी भूमिका है। युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के माध्यम से जन सरोकार के मुद्दों पर सक्रिय होकर अपनी बात रखती है।
भाजपा शासन में आज सबसे अधिक पीडित गरीब, किसान तथा बेरोजगार युवा हैं। कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में सोशल मीडिया की मजबूती के लिए युवा कांग्रेस पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
भाजपा आज सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर कुप्रचार कर रही है हमें भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही उसके इस दुष्प्रचार का जवाब देना है, हर प्रकार के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की प्रमुख भूमिका है तथा उत्तराखण्ड में विधानसभा के चुनाव काफी निकट हैं तथा चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया काफी मददगार साबित होगा।
उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस सोषल मीडिया अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर हमारा सोशल मीडिया का कार्यकर्ता सोशल मीडिया सैनिक के रूप में खड़ा होगा तथा भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों चाहे किसानों के मुद्दे हों, बेरोजगारों के मुद्दे हों, मंहगाई के मुद्दे या महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे हों उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचायेंगे। हमारा लक्ष्य प्रत्येक बूथ पर एक-एक सोशल मीडिया कार्यकर्ता को खड़ा करने का है तथा आने वाले चुनाव में इन कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

इस दौरान सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोरा जी, प्रदेष महामंत्री राजेन्द्र षाह, नवीन जोषी, पीके अग्रवाल, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा, प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह, राहुल पंवार (रॉबिन), नीरज नेगी, आषीश भारद्वाज, पार्शद कोमल बोहरा, रीता रानी, पंकज खरबंदा, हर्ष ठक्कर, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Next Post

उत्तराखंड वासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे:केजरीवाल

देहरादून।दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आज उत्तराखंड दौरे पर हैं जहां उन्होंने आज एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार को जमकर कोसा अरविंद केजरीवाल ने कहा जहां उत्तराखंड में बिजली बनाई जाती है लेकिन उत्तराखंड में बिजली मुफ्त नही जबकि हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त दी है […]

You May Like