कोरोना की बूस्टर डोज भी लगेगी मुफ्त, 15 जुलाई से शुरू होगा अभियान

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से 60 आयु वर्ग के सभी नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों के लिए एक विशेष अभियान तहत सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त बूस्टर डोज दी जाएगी।

ठाकुर ने बताया कि देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 199 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 181 करोड़ नागरिक 18 साल से ऊपर हैं। यानि एक बड़ी आबादी को केन्द्र सरकार के इस फैसले से लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि 60 साल से ऊपर, फ्रंट लाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मी निशुल्क बूस्टर डोज ले सकते हैं। वहीं दिल्ली समेत कुछ राज्यों ने अपने यहां बूस्टर डोज मुफ्त की हुई है।

Next Post

कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्ण की तैयारी

देहरादून: जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि कावड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसे लेकर सभी संबंधित जिलाधिकारियों को यात्रा व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए गए थे। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम देहरादून जनपद में ऋषिकेश क्षेत्र से गुजरने वाली कावड़ यात्रा को लेकर देहरादून जिला […]

You May Like