डीएवी महाविद्यालयः एलएलबी त्रिवर्षीय में प्रवेश के लिए पंजीकरण एक अक्टूबर से

News Hindi Samachar
देहरादून: डीएवी महाविद्यालय के विधि विभाग में एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और मेरिट फॉर्म एक अक्टूबर से महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. पारुल दीक्षित ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी प्रवेश मेरिट के आधार पर लिए जाएंगे। विभाग में प्रथम वर्ष के लिए उपलब्ध 300 सीटों पर प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता सामान्य वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42 प्रतिशत व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 40 प्रतिशत रखा गया है।
Next Post

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री वित्तमंत्री ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार सुबह देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 115वीं जयंती पर उन्हें याद किय। उन्होंने भगत सिंह से जुड़ा वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। […]

You May Like