तराई क्रांति संगठन की बैठक में दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता

News Hindi Samachar

रुद्रपुर: तराई क्रांति संगठन की जिला महामंत्री कविता वर्मा के आवास पर ग्राम आनंद विहार फुलसुंगी में संगठन की एक बैठक में दर्जनों महिलाओं एवं युवाओं ने संगठन में आस्था दिखाते हुए संगठन की सदस्यता ली।संगठन के केंद्रीय सचिव सौरभ गंगवार ने सभी को सदस्यता दिलाई।

केंद्रीय सचिव सौरभ गंगवार ने कहा कि तराई क्रांति संगठन एक सामाजिक संगठन है और संगठन की सदस्यता निशुल्क है। उन्होंने कहा कि संगठन गरीबों एवं पिछड़ों की लड़ाई हर समय लड़ता रहा है जिससे स्थानीय लोगों तक विश्वास संगठन में बढ़ रहा है जिससे लोग संगठन की सदस्यता प्राप्त कर रहे है।

बैठक में मौजूद केंद्रीय सचिव सौरभ गंगवार, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य शेर सिंह राठौर, जिला महामंत्री कविता बर्मा,अभिषेक वर्मा,प्रेम यादव,अभिषेक वर्मा,अंकित वर्मा,अमन सिंह,उदय सिंह,अनुज सिंह,पीयूष वर्मा,कंचन वर्मा,प्रिया तिवारी,शारदा देवी,सीमा देवी,ज्योति सिन्हा,गीता देवी,आरती गंगवार,मीना आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

मेलाधिकारी ने मौनी अमावस्या पर सीसीआर से लेकर गंगा घाटों पर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

हरिद्वार। मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कहा कि कुम्भ मेला को कोविड से सुरक्षित कराना सरकार एवं श्रद्धालुओं की प्राथमिकता है। इसमें आमजन की भागीदारी भी जरूरी है। प्रशासन ने कोविड के सम्बंध में गाइडलाइन व एसओपी जारी की है। आम जनता एवं श्रद्धालुओं से अपेक्षा है कि इन नियमों […]

You May Like