जम्मू-कश्मीर में भूकंप

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है। भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान बॉर्डर था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले शुक्रवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई थी। भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर था। 14 जून को भी जम्मू-कश्मीर में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी।

Next Post

द्रौपदी मुर्मू को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने हर समय उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। राष्ट्रपति पद […]

You May Like