अधिवक्ता चैंबर बनने से पौड़ी के अधिवक्ताओं को एक पहचान मिलेगी:त्रिवेंद्र सिंह रावत

News Hindi Samachar

पौड़ी । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पौड़ी पहुंचकर 12 लाख रुपए की लागत से विधायक निधि से निर्मित जिला अधिवक्ता संघ चेंबर, पौड़ी का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित चैंबरों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। आयोजित कार्यक्रम से पहले पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने कोट ब्लॉक स्थित फलस्वाडी पहुंचकर माता सीता के मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज जिला मुख्यालय पौड़ी पहुँचकर 10 कमरों के अधिवक्ता संघ चैंबर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता चैंबर बनने से पौड़ी के अधिवक्ताओं को एक पहचान मिलेगी, साथ ही सभी अधिवक्ता एक ही जगह बैठकर जन समस्याओं का को सुनकर जनोपयोगी कार्य कर सकेंगे। कहा कि अधिवक्ताओं का स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से लेकर उत्तराखंड निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने भू-कानून के मुद्दों पर चल रही बहस पर कहा कि इसकी समीक्षा होनी चाहिए। साथ ही जिन राज्यों में यह कानून लागू है, उसका अध्ययन कर उनके अनुभवों के आधार पर भविष्य में होने वाले परिणामों पर चर्चा की जानी चाहिए।
उन्होंने फलस्वाडी स्थित माता सीता के भू-समाधि स्थल के बारे में कहा कि इस पौराणिक स्थल का जीर्णोद्धार किया जाना आवश्यक है। कहा कि साथ ही वहाँ भव्य माता सीता मंदिर निर्माण, गरुड़ मंदिर निर्माण, वाल्मीकि मंदिर जीर्णोद्धार का विभिन्न शैलीयों में अध्ययन कर निर्मित किये जाने की कार्य योजना पूर्व में बनाई जा चुकी है।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष जदली, जिला अध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, जिला महामंत्री जगत किशोर बर्थवाल, क्रांति किशोर, राजेंद्र रावत, अनूप देवरानी सहित अन्य उपस्थित थे।

Next Post

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वात्सल्ययोजना के अनुमोदन हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति द्वारा लाभार्थियों के चयन से सम्बन्धित 123 आवेदनों को आर्थिक सहायता के लिए सही पाया और उनका योजना के तहत् लाभ […]

You May Like