दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत, पांच घायल, एक गंभीर

विकासनगर। सीमांत तहसील से जुड़े जेपीआरआर हाईवे पर नया बाजार त्यूणी से करीब दो किमी आगे सरनाड के पास हिमाचल नंबर की दो आल्टो कार में भिड़ंत हो गई। दोनों कारों में आमने-सामने की टक्कर होने से कार सवार तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।
मदद के लिए पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन ने सामान्य रूप से घायल चार व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रोहडू-हिमाचल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान सुखचंद, बलवान, आरती देवी, उमा देवी व अतरी देवी सभी निवासी रोहडू हिमाचल के बताए जा रहे हैं।

Next Post

खच्चर से गिरकर घायल हुए यात्री को एम्स में भर्ती कराया

ऋषिकेश। गुरूवार शाम केदारनाथ पैदल मार्ग पर खच्चर से गिरकर घायल हुए एक तीर्थयात्री को शुक्रवार की सुबह हेली एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। गुरूवार की शाम केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली के निकट विनोद कुमार (28 वर्ष) निवासी नंदा नगर […]

You May Like