पहले मिल के चौकीदार को पीटा फिर हजारों रुपये ले उड़े बदमाश

News Hindi Samachar
किच्छा: किच्छा की खन्ना राइस मिल में घुसकर बदमाशों ने चौकीदार साधा सिंह (70) पर हमला कर अधमरा कर दिया। इसके बाद वहां से हजारों रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना मंगलवार देर रात की है, जब मिल मालिक ने बुधवार सुबह चौकीदार को अधमरी हालत में देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। मिल मालिक संजीव खन्ना ने बताया कि मिल से 65 हजार रुपये के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब है। मिल में तोड़ फोड़ भी की गई है। सूचना पर सीओ ओम प्रकाश, कोतवाल धीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घायल चौकीदार को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीओ का कहना है कि मामले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। चौकीदार के होश में आने के बाद उससे बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
Next Post

फीफा विश्व कप के पहले मैच के बाद खेल रहे नेमार को लाल कार्ड मिला, पेरिस सेंट जर्मेन ने स्ट्रासबर्ग को 2-1 से हराया

पेरिस: फीफा विश्वकप के बाद अपना पहला मैच खेल रहे ब्राजील के स्टार नेमार को पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की स्ट्रासबर्ग के खिलाफ 2-1 से जीत के दौरान लाल कार्ड का सामना करना पड़ा। नेमार को 61वें मिनट में स्ट्रासबर्ग के मिडफील्डर एड्रियन थॉमसन को पकड़ने पर पहला पीला कार्ड मिला। […]

You May Like