मोजे पहनने से पहले जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स, कभी नहीं आएगी पैर से बदबू

मोजों से आने वाली बदबू एक आम समस्या है, यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो यहां कुछ आसान ट्रिक्स दी गई हैं, जिन्हें अपनाकर आप मोजों से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके मोजे हमेशा ताजगी से भरे रहें, तो उनमें लैवेंडर या टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें। ये ऑयल न सिर्फ अच्छी खुशबू देते हैं, बल्कि उनके एंटीबैक्टीरियल गुण भी मोजों को लंबे समय तक साफ और ताजा रखते हैं।

सही मोजे का चयन करें- सबसे पहले, सही कपड़े के मोजे चुनें। कॉटन या वूल जैसे प्राकृतिक फाइबर से बने मोजे बेहतर होते हैं क्योंकि ये हवा को अच्छी तरह से प्रवाहित करते हैं और पसीने को सोखने में सहायक होते हैं।

मोजे बदलते रहें- हर रोज़ मोजे बदलना चाहिए। अगर आपके पैर ज्यादा पसीना करते हैं, तो दिन में दो बार मोजे बदलने की भी जरूरत पड़ सकती है।

मोजों को सुखाकर रखें- मोजों को धोने के बाद अच्छे से सुखा लें। नम मोजे पहनने से बदबू आने की सम्भावना बढ़ जाती है।

टैल्कम पाउडर- मोजे पहनने से पहले अपने पैरों को अच्छे से धोएं और सुखाएं. पैरों की साफ-सफाई बहुत जरूरी है, और इसके बाद टैल्कम पाउडर या फुट पाउडर लगाने से पसीना कम होता है।

परफ्यूम का प्रयोग- अगर आपको लगता है कि पैरों के पसीने से बदबू आ सकती है, तो एक आसान उपाय है परफ्यूम का इस्तेमाल। बस अपने मोजों पर थोड़ा सा परफ्यूम छिडक़ दें। इससे मोजे खुशबूदार हो जाएंगे और पसीने की बदबू छिप जाएगी।

Next Post

उपनिदेशक सूचना विभाग उत्तराखण्ड रवि बिजारनिया बने पीआरएसआई के नए अध्यक्ष

डॉ.ए.एन. त्रिपाठी उपाध्यक्ष, अनिल सती सचिव और सुरेश चन्द्र भट्ट बने कोषाध्यक्ष जनसंपर्क क्षेत्र से जुड़े लोगों का देश में सबसे बड़ा संगठन है पीआरएसआई देहरादून। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर की आमसभा में रवि बिजारनिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। बिजारनिया वर्तमान में सूचना विभाग में उपनिदेशक पद पर […]

You May Like