दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ेगी सरकार : मंत्री जोशी

News Hindi Samachar
देहरादून: कृषि मंत्री गणेश ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को कौशल विकास के माध्यम रोजगार की योजनाओं के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। आज दिव्यांगजनों को दिए गए उपकरण उनके जीवन की कई मुश्किलों को कम करेगा। रविवार को प्रिंस चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हर्बल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क दिव्यांग पुर्नवास शिविर का उद्घाटन के मौके पर यह बातें कही। इस दौरान शिविर में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ,पैर, व्हीलचेयर, बैशाखी आदि नि:शुल्क वितरित किए गए। मंत्री ने कहा कि सरकार का दायित्व है कि हर व्यक्ति का भला हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र का आधार सरकार कार्य कर रही है। हमारा प्रयास होगा कि दिव्यांगजनों को कौशल विकास की ओर रोजगार की योजनाओं के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को दिये गये उपकरण उनके जीवन की कई मुश्किलों को कम करेगा। यह उपकरण दिव्यांगजनों के बुलंद हौसलों के मात्र सहयोगी भर हैं,असल शक्ति तो आपका धैर्य,सामर्थ्य और मानस है। इस मौके पर कैंट विधायक सविता कपूर,मेजर जनरल सम्मी सभरवाल,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर,बिग्रेडियर केजी बहल, सम्पादक दयाशंकर शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे।
Next Post

स्वामी अवधेशानंद ने किया विहिप के हिन्दू हित चिन्तक अभियान का शुभारम्भ

हरिद्वार: विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रव्यापी महाभियान का शुभारम्भ धर्मनगरी हरिद्वार से हुआ। विश्व हिन्दू परिषद के प्रत्येक तीन वर्ष पश्चात चलने वाले हिन्दू हित चिन्तक अभियान का शुभारम्भ जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वरस्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने किया। स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने विश्व हिन्दू परिषद के हित चिन्तक अभियान […]

You May Like