राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नैनीताल राजभवन में किया हवन

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को नैनीताल राजभवन में प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए हवन किया।

राज्यपाल ने कहा कि यह हवन प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए किया गया है। उन्होंने वर्तमान में चल रही चार धाम यात्रा में सभी श्रद्धालुओं के सुरक्षित एवं सुगम यात्रा की भी प्रार्थना की। राज्यपाल ने हवन पूजन सम्पन्न कराने वाले नयना देवी मंदिर के प्रधान पुजारी बसंत बल्लभ पांडे का धन्यवाद भी किया।

इस अवसर पर प्रदेश की प्रथम महिला गुरमीत कौर, परिसहाय रचिता जुयाल, तरुण कुमार, प्रमोद चमोली, विशेष कार्याधिकारी बीपी नौटियाल, प्रोटोकॉल अधिकारी संतोष सकलानी सहित राजभवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

संकल्प में विकल्प आया तो टूट जाता है संकल्प: मुख्यमंत्री धामी

हल्द्वानी: प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य की जनता ने तमाम मिथक तोड़ते हुए इस बार भाजपा को जो प्रचंड बहुमत दिया है, उसके बाद पार्टी की जिम्मेदारी है कि हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर, राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों को साकार करते हुए आगे […]

You May Like