टीएमसी के सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए मांगा वक्त

News Hindi Samachar

टीएमसी राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने ट्वीट किया कि, हम लोग आपके मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए समय मांगा है। त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं पर हमले हुए थे और गिरफ्तारी की गई थी। टीएमसी पार्टी नेताओं के मुताबिक, उनके नेताओं पर झूठे केस के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता को देखते हुए अब तक टीएसमी के 16 सांसद दिल्ली आ चुके हैं। बता दें कि, यह सांसद ऐसे समय में दिल्ली पहुंचे है जब सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिनों के दौरे पर दिल्ली पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी के नेता सोमवार सुबह से धरने पर भी बैठ सकते है।

इसी को देखते हुए टीएमसी राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने ट्वीट किया कि, हम लोग आपके मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, त्रिपुरा में रविवार को टीएमसी नेता सायानी घोष को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सायानी घोष की गिरफ्तारी पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के दौरे से 24 घंटे पहले हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

Next Post

‘जय श्रीराम‘ बोलने वालों को भागवत की नसीहत, उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत

मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि आजादी के बाद देश को जितना आगे बढ़ना चाहिए था, उतना आगे नहीं बढ़ पाया। भागवत ने कहा कि देश को आगे ले जाने की दिशा में आगे चलेंगे तो हम आगे बढ़ेंगे और 15-20 वर्ष में जरूर अपेक्षित विकास होगा। नयी दिल्ली। […]

You May Like