ईंधन पर वैट कम करें टीएमसी सरकार: मजूमदार

News Hindi Samachar

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल ईकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहाकि ‘‘कुछ राज्यों में सरकार ने ईंधन की कीमत 12 रुपये तक कम कर दी है।कांग्रेस शासित कई राज्यों ने भी वैट कम कर दिया हैं लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले पर चुप है और आम आदमी को कोई राहत नहीं दे रही है

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल ईकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार को पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले मूल्य वर्धित कर (वैट) को तुरंत कम कर देना चाहिए जैसा कि कई राज्यों ने किया है।

बांकुड़ा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए मजूमदार ने कहा कि टीएमसी सरकार की ‘‘दिलचस्पी शराब की कीमतों को कम करके केवल शराबियों को राहत देने में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ राज्यों में सरकार ने ईंधन की कीमत 12 रुपये तक कम कर दी है।कांग्रेस शासित कई राज्यों ने भी वैट कम कर दिया हैं लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले पर चुप है और आम आदमी को कोई राहत नहीं दे रही है।

Next Post

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर अग्रसरः मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक परिश्रम एवं कुशल नेतृत्व से विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज आतंकवाद से लड़ने, कोरोना से बचाव, विपरीत हालातों में अर्थव्यवस्था को संभालने जैसे जटिल […]

You May Like