दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना की मंजूरी दी

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना करने को सोमवार को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में घोषणा की। विश्वविद्यालय 12 वीं कक्षा के बाद चार साल का एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें बीए और बीएड, बीएससी और बीएड, और बीकॉम और बीएड पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे।

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, “कैबिनेट ने आज प्रस्ताव को स्वीकृति दी और इस संबंध में विधेयक दिल्ली विधानसभा के अगले सत्र में लाया जाएगा।” पाठ्यक्रम पूरा करते वक्त, जो विश्वविद्यालय में नामांकित होंगे, उन्हें प्रशिक्षण कार्यों के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों से जोड़ा जाएगा।

Next Post

सशक्त भू कानून की मांग को लेकर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में किया प्रदर्शन, निकाली रैली

देहरादून। उत्तराखंड में सशक्त भू कानून की मांग को लेकर देहरादून में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में अनोखा प्रदर्शन किया। गांधी पार्क के गेट से शहीद स्थल तक उत्तराखंड महिला मंच की सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य करते हुए रैली निकाली। अपनी संस्कृति, सम्मान, पहचान और भूमि को […]

You May Like