वाहनों पर दांव पर लगा जुआ खेलते 12 आरोपी गिरफ्तार

News Hindi Samachar

देहरादून, आजखबर। वाहनों को दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे 12 व्यक्तियों को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से 11 दोपहिया वाहन बरामद किए गए। आरोपितों के पास पुलिस को 10 हजार रुपये भी मिले। थानाध्यक्ष वसंत विहार नरेश राठौर ने बताया, सूचना मिली थी कि चाय बागान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो 12 लोग जुआ खेलते मिले, जिन्हें पकड़ लिया गया।

आरोपितों की पहचान रियायत अली निवासी गोरखपुर, मोहम्मद रियाज निवासी मेहूंवाला, मोहम्मद यूसुफ निवासी घिसरपड़ी, सादिक अली निवासी आरकेडिया ग्रांट, तिलकराज निवासी हरबंसवाला, इरफान निवासी गोरखपुर, इमरान निवासी गोरखपुर, राकेश पासवान निवासी आरकेडिया ग्रांट, जहीर आलम निवासी हरबंसवाला, आजाद अली निवासी गोरखपुर, मोहन लाल निवासी आरकेडिया ग्रांट और शाहिद अली निवासी गोरखपुर चैक के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से एक टार्च और ताश के पत्ते बरामद हुए। आरोपितों ने बताया कि पहले वह रुपयों से जुआ खेलते हैं। रुपये खत्म होने पर वाहन दांव पर लगाते हैं। हारने वाला शख्स जब जीतने वाले को रुपये लौटा देता है तो उसका वाहन वापस कर दिया जाता है।

Next Post

पीएम ने लोगों की उम्मीदों को किया पूरा: अमित शाह

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के विज्ञान भवन में सुशासन दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि आज हम सुशासन सप्ताह मनाने के लिए 25 दिसंबर के दिन एकत्र हुए हैं। आज के […]

You May Like