दामन थिंद बाजवा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ेगी

News Hindi Samachar

सुनाम ऊधम सिंह वाला। पंजाब में विधानसभा चुनाव क्षेत्र सुनाम ऊधम सिंह वाला इस बार आजादी आंदोलन के शहीद ऊधम सिंह को लेकर नहीं ,बल्कि यहां कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरी दमन थिंद बाजवा को लेकर है। दामन बाजवा का इस बार टिकट कट गया है। लेकिन अब वह आजाद चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुकी है।

यहां स्थानीय स्तर पर दामन थिंद बाजवा को भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिससे कांग्रेस के लिये भी मुश्किल खडी हो गई है। इसे देखते हुये पार्टी में बेचौनी है। यहां दामन के समर्थन में आयोजित बैठक में इलाके के सरपंचों ब पंचों ने कांग्रेस हाईकमान की और से विधानसभा चुनाव के लिए दी गई बाहरी उम्मीदवार को टिकट इलाके के लोगों के साथ धोखा करार दिया ।

इस मौके पर गांव के सरपंचों ने कहा कि हमने सभी गांव समस्याओं को हल्का इंचार्ज दमन थिद बाजवा के समाने रखा तो उन्होंने पहले के आधार पर उनके गांव की समास्याओं को सुना उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनकी पार्टी प्रति ईमानदारी ब बफादारी ब किया हुए कामों का कैसा सिला दिया है उन्होंने कहा दिडवा हल्के के कांग्रेसी को सुनाम हल्के के लोगों से पिछले पांच सालों से कोई संपर्क नही किया हर मुश्किल की घड़ी में बाजवा परिवार ने हल्के के लोगों के दुःख सुख में साथ दिया है सरपंचों व पंचों ने हाईकमान से अपील करते हुए कहा कि सुनाम ऊधम सिंह वाला की सीट पर फिर से विचार किया जाए कि हम हल्के के पंच सरपंच दमन थिद बाजवा के साथ खड़े है ।

उन्होंने कहा कि अगर यह टिकट नहीं बदली गई तो सभी हल्के के पंच सरपंच कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह देंगे। इस मौके पर सरपंच किरनजीत कौर मुलखा सिंह जगसीर सिंह बलवीर कौर रणजीत सिंह हरबंस कौर गुरमीत सिंह सुखदीप सिंह कुलविंदर कौर परमजीत सिंह हरदीप सिंह अमरजीत कौर सरबजीत कौर अमनदीप कौर जसपाल सिंह से बड़ी संख्या में पंच सरपंचों ने दमन थिद बाजवा के हक़ में खड़े होकर कांग्रेस पार्टी हाईकमान से अपील की

Next Post

शिलांग के वाणिज्य केंद्र में कम तीव्रता का विस्फोट, एक संदिग्ध की पहचान हुई

शिलांग। मेघालय में शिलांग के व्यस्त खैदैलाद इलाके में रविवार शाम कम तीव्रता का विस्फोट हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के वाणिज्य केंद्र में शाम करीब साढ़े छह बजे हुए विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की […]

You May Like