खेलते खेलते कुएं में गिरा बच्चा, मां ने जान बचाने के लिए लगाई छलांग, फिर भी नहीं बची बच्चे की जान

News Hindi Samachar

भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। घर के आंगन में खेल रहे 2 वर्षीय बच्चा खेलते कुएं में जा गिरा। मां ने अपने जान की परवाह किए बिना बच्चे को बचाने के लिए कुएं में कूद गई।

इस दौरान महिला को कुएं में कूदता देख पड़ोसी भी उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दिए। अन्य पड़ोसियों की मदद से तीनों को कुएं से बाहर निकाला गया। लेकिन मां अपने बच्चे को नहीं बचा सकी। अब अपने बच्चे को गोद में लेकर उसके जिंदगी की भीख मांग कर अस्पताल में विलाप लगा रही है।

दरअसल यह पूरा मामला शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस कॉलोनी में रहने वाले राजा पाल रोज की तरह मजदूरी में चला गया था। मां और उनका बेटा घर पर थे और मां घर के काम में व्यस्त थी। इस दौरान उनका दो वर्षीय मासूम बालक घर के आंगन में खेल रहा था। और खलते खेलते अचानक बच्चा कुएं में जा गिरा। जब वह घर में नहीं दिखा तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

वहीं बच्चे की मां ने कुएं में जाकर देखा तो बच्चा अचेत अवस्था में तैरता दिखाई दिया। और बच्चे को बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी। मां के चीखने चिल्लाने पर पड़ोसी एकत्रित हो गए। और ऐसे में मां-बेटे को कुएं में देख एक पड़ोसी ने भी कुए में छलांग लगा दी।

Next Post

आप से डरकर एकजुट हुए सारे नेता: केजरीवाल

नयी दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस से लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तक सभी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से […]

You May Like